Maharashtra: तमाम चेतावनियों के बाद भी Dadar Market में दिखी भारी भीड़ | वनइंडिया हिंदी

2021-04-07 258

Maharashtra on April 6 crossed the 50K mark, reporting 55,469 new COVID-19 cases in the past 24 hours, the state health department stated. Despite being Maharashtra, the state with most coronavirus cases, people in Mumbai were seen not following COVID precautionary measures. With no social distancing, a huge crowd was seen at the Dadar Market. On an average, Maharashtra is reporting over 50,000 COVID cases daily. However, the state government has imposed lockdown here.

भारत में कोरोनावायरस का कहर नई ऊंचाई पर पहुंच गया है, बुधवार को एक बार फिर कोरोना संक्रमण के 1 लाख 15 से ज्यादा मामले सामने आए हैं. जिसने सभी रिकॉर्ड्स तोड़ दिए हैं. यानी पिछले तीन दिन में ही भारत में तीन लाख से ज्यादा कोरोना के केस सामने आ चुके हैं. इनमें सबसे चिंताजनक हालात महाराष्ट्र के हैं, इसके बावजूद, मुंबई में लोग COVID एहतियाती उपायों का पालन नहीं करते देखे गए। नाइट कर्फ्यू के बाद भी दादर मार्केट में भारी भीड़ देखी गई। लोगों में यहां कोरोना का जैसे कोई खौफ नहीं है, सब नॉर्मल है, राज्य सरकार ने यहां लॉकडाउन कर दिया है, लेकिन लोगों पर इसका कोई असर नहीं है कोरोना से कैसे बेपरवाह है लोग इसकी झलक देखें.

#CoronavirusIndia #Maharashtra #Delhi

Free Traffic Exchange